उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी मीरजापुर के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधि.गण की गोष्ठी कर तैयारियों का जायजा लेते हुए दिया गया सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांकः17.02.2024 व 18.02.2024 को कुल 04 पालियों में सम्पन्न कराया जा रहा है । परीक्षा को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांकः08.02.2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष मीरजापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी.सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन व जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन के साथ जनपदीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण की गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा परीक्षा के मद्देनजर जनपद स्तर पर की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सदर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.