मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांकः08.02.2024
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा ₹ 01 लाख की रंगदारी मांगने वाले अन्तर्जनपदीय 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस, 04 अदद मोबाइल, 13 अदद विभिन्न कम्पनी का सिम कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद न्यू बोलेरो वाहन बरामद —
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः07.02.2024 को वादी मनसुख प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी बालोतरा थाना बालोतरा जिला बाड़मेर राजस्थान (हाल पता–टोल प्लाजा फत्तेहपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर) द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के घर आये रिश्तेदार मुकेश कुमार की शादी हेतु रिश्ते का झाँसा देकर बुलाने तथा बिना नम्बर की बोलेरो वाहन से आकर स्वयं को क्राइम ब्रान्च की टीम बताते हुए वादी एवं उसके रिश्तेदार को मारने पीटने, गाली देते हुए वाहन में बैठाकर ₹ 01 लाख की मांग करने, न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-21/2024 धारा 419,420,386,323,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः07.02.2024 को थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से बिना नम्बर की बोलेरो वाहन सवार 04 नफर अभियुक्तों 1.नागेन्द्र सिंह पटेल, 2. कुन्दन सिंह उर्फ विशाल पटेल, 3. हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ, 4. लवकुश पासवान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल व 13 अदद विभिन्न कम्पनी का सिम कार्ड तथा मौके से एक बिना नम्बर की न्यू बोलेरो वाहन को बरामद किया गया । अभियुक्त नागेन्द्र सिंह पटेल उपरोक्त के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-22/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में प्रयुक्त न्यू बोलेरो वाहन(बिना नम्बर) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. नागेन्द्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह पटेल निवासी गिरिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-32 वर्ष ।
2. कुन्दन सिंह उर्फ विशाल पटेल पुत्र रवीन्द्र बहादुर सिंह पटेल निवासी बभनगवाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-27 वर्ष ।
3. हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ पुत्र स्व0रामपति गिरि निवासी परसिया थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-34 वर्ष ।
4. लवकुश पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान निवासी बभनगवाँ थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र, उम्र करीब-34 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
घटना में प्रयुक्त एक अदद बोलेरो(बिना नम्बर).
एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस(अभियुक्त- नागेन्द्र सिंह पटेल के कब्जे से).
04 अदद मोबाइल ।
13 अदद सिम कार्ड(10 अदद JIO, 02 अदद AIRTEL और 01 अदद BSNL).
पंजीकृत अभियोग —
1. मु0अ0सं0-21/2024 धारा 419,420,386,323,504,506 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-22/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास —
अभियुक्त नागेन्द्र सिंह पटेल उपरोक्त —
1.मु0अ0सं0-02/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.मु0अ0सं0-189/2022 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3.मु0अ0सं0-471/2022 धारा-323/363/366/376/504 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व ¾ पॉक्सो एक्ट थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4.मु0अ0सं0-747/2022 धारा-399/402 भादवि थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
अभियुक्त हीरामनी गिरि उर्फ अमरनाथ उपरोक्त —
मु0अ0सं0-112/2020 धारा-147/323/504/506 भादवि थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
टोल प्लाजा फत्तेपुर के पास से, दिनांकः07.02.2024 को समय 05.30 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट रवीन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक अपराध थाना अदलहाट सतेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.