News Express

नोडल अधिकारी लखनऊ द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल

नोडल अधिकारी लखनऊ द्वारा निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल
 का किया गया निरीक्षण

 रजिस्टर नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी को जम कर लगाई फटकार 

राजगढ़ मीरजापुर।
  नोडल अधिकारी लखनऊ का  सोनभद्र व मिर्जापुर जनपद में दो दिवसीय दौरा विंध्याचल मंडल में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गो आश्रय स्थल एवं पशुओं के रखरखाव एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण के तहत शुक्रवार को सोनभद्र से निरीक्षण कर मिर्जापुर जनपद के धनसीरिया ग्राम पंचायत में निर्मित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल
 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर व अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं पाया गया जिस पर  राम अवतार सयुक्त निदेशक पशुपालन लखनऊ द्वारा जमकर फटकार लगाया गया, पशुओं के रख रखाव पशु चारा हरा, चरा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जांच टीम द्वारा बताया गया कि कुल 52 गोवंश हैं जिनमें 24 मादा व 28 नर गौवंश हैं पशुओं के रख रखाव के लिए दो केयर टेकर नियुक्त किए गए हैं। केयर टेकर फुल्लर द्वारा आरोप लगाया गया की कुछ महीने का बकाया भुगतान नहीं किया गया जिस पर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि पूर्ण भुक्तान कर दिया गया है हर महीने पांच हजार रुपए खाते में डाल दिया जाता हैं,भीषण गर्मी में गौवंश के लिए उचित छाया का प्रबंध करने तथा निराश्रित गोवंश आश्रय के टूटे हुए बाउंड्री तार को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने के लिए भी निर्देशित किया गया इस दौरान सयुक्त निदेशक पशुपालन लखनऊ राम अवतार, पशु सहायक निर्देशक विंध्याचल मंडल अजय कुमार, पशु उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी मीरजापुर डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर पी एन पांडेय, मुसदर अली, पशु मित्र,ग्राम विकास अधिकारी संजय पांडेय, ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह, पंचायत मित्र पूजा सिंह, दीपक मिश्र राजकुमार सिंह, जय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.