News Express

नव वर्ष-2024 में जनपद पुलिस की प्राथमिकताएं —

नव वर्ष-2024 में जनपद पुलिस की प्राथमिकताएं —

1. महिला अपराधों पर नियंत्रण तथा अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करके सजा दिलवाना ।

2. गो-तस्कर/गौकशी में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कराते उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्तियों को चिह्नीकरण करके उसकी जब्तीकरण की कार्यवाही कराना ।

3. गो-तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना ।

4. जनपद स्तर पर धर्मान्तरण जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराना तथा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से स्थापित किये गये ढाँचों का ध्वस्तीकरण कराना ।

5. मॉफियाओं का चिह्नीकरण, उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही जिसमें अवैध परिसम्पतियों के ध्वस्तीकरण/जब्तीकरण तथा उनके आपराधिक अभियोगों की प्रभावी पैरवी कराना । 

6. जनपद में फैले हुए मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कराना ।

7. साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के निमित्त जनपद के साइबर क्राइम थाना अन्य थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क का प्रभावी क्रियान्वयन, जनजागरूकता एवं साइबर अपराधों का गहन अन्वेषण कर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी आदि ।

8. फर्जी जमानतदारों का चिह्नीकरण एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही ।

9. झूठे अभियोग पंजीकृत कराने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही ।

10. अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत आधुनिक तकनीकी के साथ-साथ परम्परागत पुलिसिंग का समावेश करते हुए प्रत्येक गांवों को सीसीटीवी से आच्छादित करना ।

11. जनपद के सीमा में जितने भी प्रवेश मार्ग है, सभी में बैरियर के साथ-साथ सीसीटीवी की व्यवस्था करना ।

12. नये थाने एवं चौकियों के सृजन/व्यवस्थापन एवं उच्चीकरण आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही ।

13. प्रचलित आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के हस्तांतरण एवं आवंटन की प्रकिया पूरी कराना ।

14. पुलिस के संसाधनों का ढाँचागत विकास ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.