News Express

भूत- प्रेत को लेकर हुई मारपीट में एक घायल,रेफर

भूत- प्रेत को लेकर हुई मारपीट में एक घायल,रेफर

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरा गांव में भूत प्रेत को लेकर मंगलवार की रात दों पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। हालत गंभीर देख सीएचसी से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के रैकरा गांव बीती मंगलवार की रात नौ बजे भूत प्रेत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर आमने-सामने हो गए तथा दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। मारपीट के दौरान रैकरा गांव निवासी 58 वर्षीय कमला शंकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल कमला शंकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ सर्वेश कुमार पांडेय ने बेहतर इलाज के लिए मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित कमला शंकर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है। इस संबंध में राजगढ़ थाना के उप निरीक्षक राम किशोर यादव ने बताया कि भूत प्रेत को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।मारपीट करने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य, की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.