रोजार मेले में 150 अभ्यर्थियो को वितरित किया गया आफर लेटर
मीरजापुर
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन हलिया ब्लाक में स्थित हनुमान सिंह पटेल इंटर कालेज हलिया के प्रागंण में किया गया। मुख्य अतिथि उप सभापति जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर व सोनभद्र अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा बिपुल सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया गया। राजकीय आईटीआई कार्यदेशक उमाशंकर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यदेशक द्वारा अपने स्वागत भाषण देते इस रोजगार मेले के बारे में सभी लोगों को अवगत कराया एवं इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों एवं अधिष्ठानों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन ने कहा कि आज देश-प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रही है इसी क्रम में आपके द्वार आज रोजगार मेला का आयोजन हुआ है। मेले में प्रतिभाग कर रहे अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवा मेला में सम्मिलित हो और लाभ प्राप्त करें तथा अपने अंदर के कौशल और हुनर को पहचानते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाएं। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया। इस मेले में कुल 263 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमे 150 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 09 कंपनियों ने शिरकत किया जिसमे एनटीपी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अमास स्किल सोल्यूशन, पीपल ट्री आनलाइन, एसआईएस सिक्योरिटीज वर्धमान, सफायर हेल्थ साल्यूशन इत्यादि अधिष्ठान ने प्रतिभाग किया। अनिल वर्मा ने इस रोजगार मेला में आए हुए सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद दिया एवं सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री भाजपा कमलेश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह पटेल, अनुदेशक विपिन बिहारी सिंह, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, रामजी, नीरज, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.