जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की ली जानकारी
बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सहित तीन अधिकारियों का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश
निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही, लेट लतीफी पर होगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी
मीरजापुर 06 फरवरी 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लघु डाल एवं अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण के बिना पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये आज का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता परक व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के अलावा किसी के पास और कोई दूसरा विकल्प नही होना चाहिये। उन्होने कहा कि कार्य योजना बनाकर परियोजनाओं का समय से पूर्ण कराये। लेट लतीफी पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होेने कहा कि निर्धारित समय में न पूर्ण करने तथा रिवाइज स्टीमेट बनाने वालो के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। माॅडल स्कूल महामलपुर एवं बैरमपुर को पूर्व में निर्देश देने के बावजूद भी सी0एण्ड0डी0एस0 कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया ग्राउंड फ्लोर में मात्र दरवाजा ही लगाना है तत्काल पूर्ण कराते हुये ग्राउंड फ्लोर हैण्ड ओरवर किया ताकि अगले सत्र से शिक्षा सत्र प्रारम्भ किया जा सके। निरीक्षण के दौरान सी0एण्ड0डी0एस0 द्वारा निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय मझवा विधान सभा का 10 फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आरोग्य केन्द्र को हैण्डओवर बताया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुड़पेली, पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों के क्षमता वाली बैरक, इंजीनियरिंग कालेज, समेकित माध्यमिक विद्यालय पटेहरा, मेडिकल कालेज, बाह्य न्यायालय चुनार में टाइप-5 आवास आदि की समीक्षा करते हुये बाह्य न्यायालय चुनार आवास को 20 फरवरी 2024 तक हैण्डओवर करने का निर्देश दिया गया। मण्डलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने नवनिर्मित अस्पताल भवन में सीवर प्लांट/व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को गंगा प्रदूषण, नगर पालिका, व मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा साथ निरीक्षण कर सीवरेज व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन आयुष चिकित्सालय की धीमी प्रगति पर सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने का निर्देश दिया गया। समेकित माध्यमिक विद्यालय पटेहरा की गुणवत्ता को जांच कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। निर्माणाधीन आई0टी0आई0 कार्यशाला एवं आरक्षित कक्ष को आगामी 15 फरवरी 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। विन्ध्याचल मन्दिर को जाने वाले मार्गो को 15 फरवरी 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश सेतु निगम के द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कार्य में सुधार व तेजी न लाये जाने पर उनके विरूद्ध प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अवगत कराने का निर्देश दिया गया। उत्तर प्रदेश आवास विकास निर्माण निगम के कार्यो के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान आइ0टी0आई जमालपुर, थाना मड़िहान में महिला पुलिस चैकी परामर्श केन्द्र, विन्ध्याचल में पक्का घाट होते हुये अखाड़ा घाट तक पक्का स्नान घाट व ई पाथवे निर्माण, शिवशंकरी धाम कैलहट में सुन्दरीकरण कार्य, विन्ध्याचल मण्डल मीजापुर में खेल विभाग का छात्रावास भवन, नवीन वृहद गौशाला केन्द्र अहरौरा, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर में छात्रावास, नवीन राजकीय हाई स्कूल लहंगपुर, पटेहरा, दाढ़ीराम, नव नग उपकेन्द्र भवनो का निर्माण, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका परसिया, तहसील मड़िहान में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, 50 सैय्या युक्त बहुखण्डीय चिकित्सालय, सिविल लाइन, ड्रग वेयर हाउस सहित सभी निर्माणाीधन कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा कर जानकारी लेते हुये समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रह
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.