अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल, दो रेफर
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर बीती सोमवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। दो की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
सोनभद्र जनपद के आमडीह गांव निवासी बच्चा पटेल 42 वर्ष तथा संजय गुप्ता 40 वर्ष एक ही बाइक से मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।वहीं दूसरी घटना में कोन भरुहवा गांव के पास बाइक अनियंत्रित से बैड़ाड गांव निवासी सोनू 26 वर्ष सड़क पर गिरने से जख्मी हो गया।सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। वहां बच्चा पटेल तथा संजय गुप्ता की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.