News Express

धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग पर्दाफाश

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः06.02.2024
धोखाधड़ी कर नकली सोने की गिन्नी बेचकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से बिक्री की अवशेष धनराशि ₹ 75000/- नगद व 08 अदद पीली धातु की गिन्नी तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल व बोलेरो वाहन बरामद —
          थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.02.2024 को वादी चन्द्रशेखर सिंह पुत्र स्व0उदयनाथ सिंह निवासी कैलहट थाना चुनार जनपद मीरजापुर तथा दिनांकः03.02.2024 को वादी शमशेर बहादुर सिंह निवासी नियामतपुर खुर्द थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात मोबाइल नम्बर प्रयोगकर्ता के विरूद्ध नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचकर क्रमशः ₹ 3.10 लाख व ₹ 2.16 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर क्रमशः मु0अ0सं0-20/2024 व मु0अ0सं0-21/2024 समस्त अन्तर्गत धारा 420, 406 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
          पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी विन्ध्याचल को उक्त फ्राड की घटना कारित करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः05.02.2024 को थाना विन्ध्याचल, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर नींव की खुदाई से प्राप्त सोने की गिन्नी बताकर नकली सोने की गिन्नी बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए घटना से सम्बन्धित 05 शातिर अभियुक्तों को बोलेरो वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बिक्री की अवशेष धनराशि ₹ 75000/- नगद व 08 अदद पीली धातु की गिन्नी को बरामद किया गया तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोबाइल व एक अदद बोलेरो वाहन को भी बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याःUP63X0579 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।
विवरण पूछताछ —
    गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है जो अपने सदस्यों के भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी/फ्राड की घटना को अंजाम देता है । जिसके लिए कूटरचित पहचान सम्बन्धी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर अजनवी व्यक्तियों को कॉल करके यह बताते है कि घर की नींव की खुदाई में सोने की गिन्नी प्राप्त हुई है । धोखे से नकली सोने की गिन्नियों को असली सोने की गिन्नी बताकर बेचते है तथा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.    संजय लाल बिन्द पुत्र कलेक्टर लाल बिन्द निवासी दादर कला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
2.    सुनील कुमार पाल पुत्र रामलाल पाल निवासी दादरकला थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष।
3.    बिलेन्दर कुमार बिन्द उर्फ वीरेन्द्र पुत्र सुखसैन बिन्द निवासी विसहिजन खुर्द थाना मेजा जनपद प्रयागराज,उम्र करीब-21 वर्ष ।
4.    गौतम कुमार पुत्र रामरक्षा निवासी मुराजपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-29 वर्ष ।
5.    भगवानदास पुत्र कमलाशंकर निवासी बलीपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
1.    मु0अ0सं0-20/2024 धारा 420,406/34,411,467,468,471 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2.    मु0अ0सं0-21/2024 धारा 420,406/34,411,467,468,471 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास —
    अभियुक्त भगवानदास(हिस्ट्रीशीटर-18ए) उपरोक्त—
1.मु0अ0सं0-216/2017 धारा 41,413,414 भादवि थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-04/2018 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधिनियम थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-357/2017 धारा 379 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-358/2017 धारा 379 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
बरामदगी विवरण —
•    ₹ 75000/- नगद.
•    8 अदद पीली धातु की गिन्नी
•    एक अदद किपैड मोबाइल (घटना में प्रयुक्त)
•    एक अदद बोलेरो वाहन संख्याःUP63X0579(घटना में प्रयुक्त)
•    पॉलिथीन में भूरे रंग की सूखी मिट्टी लगभग 100 ग्राम(नींव की खुदाई से सम्बन्धित)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —
थाना विन्ध्याचल अन्तर्गत महुवरिया कला मोड़ के पास से, दिनांकः05.02.2024 को समय 15.40 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उप-निरीक्षक राकेशचन्द्र पाण्डेय थाना विन्ध्याचल मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.