नहीं मिल रहा है छोटे बच्चों को पोषाहार, ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया हंगामा
एक तरफ सरकार का योजना बच्चे कुपोषित ना रह जाए दूसरी तरफ रक्षक ही बन गए भक्षक
राजगढ़,मिर्जापुर।
राजगढ़ के ग्राम पंचायत जंगलमहाल के लाभार्थियों को नहीं मिल रहा है पोषाहार। सोमवार को लगभग 1 वर्ष बाद लाभार्थी बेवश और लाचार होकर खंड विकास अधिकारी के यहां ज्ञापन देने आई थी लाभार्थियों का कहना है कि समूह की महिला दबंग किस्म की महिला है वह राशन अपने घर उतरवा लेती है और ब्लैक कर देती है जब हम लाभार्थी मिलकर पोषाहार लेने जाते हैं तो वह भद्दी भद्दी गालियां देने लगती है। और मारने पीटने को तैयार हो जाती है। कहती है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ लेगा तुम लोग जहां मर्जी करो वहां जाओ हम लोग खंड विकास अधिकारी के यहां ज्ञापन देकर अपने न्याय की गुहार लगाने आए हैं। यदि अगर कार्रवाई नहीं हुआ तो हम जिले पर जाने के लिए बाध्य होंगे। हम सभी लाभार्थी जैसे गर्भवती धात्री एक से जीरो से 3 वर्ष के अंदर बच्चों को 500 ग्राम तेल एक किलो दाल डेढ़ किलो दरलिआ मिलता है आंगनबाड़ी व समूह मिलकर सारा ब्लैक कर देते हैं।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.