सबका विश्वास का परिणाम है कर्नाटक चुनाव
कर्नाटक का विधानसभा का चुनाव निश्चित रूप से आश्चर्यजनक रहा वहां की जनता ने ऐसा निर्णय लिया ,,,,,,,
फिलहाल एक ऐसी विचारधारा जिसका एकमात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना मार्ग चाहे जो हो सत्ता के लिए कुछ भी कोई भी रास्ते हो हर रास्ते पर चलने के लिए तैयार रास्ता राष्ट्रहित में हो या ना हो भारत के लिए एक बेहतरीन पॉलिसी है विभाजित समाज जिसका भरपूर फायदा उठाया गया यह नीति अंग्रेजों ने काले अंग्रेजों को उपहार में दिया है दूसरी बेहतरीन नीति है मुफ्त संस्कृति को बढ़ावा देना पुरुषार्थी समाज को पंगु बनाने का यह भी बेहतरीन मार्ग है सत्ता पाने का भी सरल मार्ग है जिसका समय-समय पर सेकुलर गैंग प्रयोग करता है और सफल भी रहा है तीसरा इस मौके का सबका विश्वास वाला समूह ने फायदा उठाया क्योंकि लव जिहाद पीएफआई पर बैन की आशंका रिलीजन के आधार पर आरक्षण पर आशंका यह सारे कारण मिलकर ऐसी आईडियोलॉजी को सत्ता में पहुंचाया जिसका जो भी परिणाम होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा
भाजपा को आत्ममंथन की आवश्यकता है आखिर क्या कारण है की लोकसभा और विधानसभा के परिणाम अलग होते हैं लोकसभा चुनावों में वोट प्रतिशत बढ़ता है और विधानसभा के परिणाम कुछ और होते हैं इस पर भाजपा को आत्ममंथन की आवश्यकता है
अब रहा प्रश्न सबका विश्वास पाने का प्रयास करना जो संभव नहीं है इतिहास को पुनः पढ़ने की आवश्यकता है इतिहास गवाह है की एक ऐसी विचारधारा जो दुनिया को दो भागों में विभाजित करती है जिसके लिए जिहाद फर्ज है प्रत्येक मोमिन को फर्ज मानना अनिवार्य है इसलिए उन्हें जब भी अवसर मिलेगा तब वह इस फर्ज को निभाएंगे कर्नाटक चुनाव में उन्हें अवसर मिला और उन्होंने अपना फर्ज निभाया इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए यह आज का नहीं सैकड़ों वर्षो का इतिहास है मोमिन और गैर मोमिन बराबर नहीं है एक सुपर है दूसरा जिम्मी आप प्रयास करते रहे उस प्रयास से कुछ होने वाला नहीं है विश्वास जीतने का प्रयास जो संभव नहीं है बेहतर यही होगा कि जो आपके लिए समर्पित है केरला फाइल्स कश्मीर फाइल जैसी घटनाओं के बाद समर्पित है उनके बारे में विचार कीजिए उनका विश्वास कीजिए हो सके तो बीभाजजित समाज को जो सदियों से सोया हुआ है अपने ही हाथ से अपना ही गला काट रहा है उसको जगाने का
प्रयास करें इसी में भाजपा का हित है राष्ट्र का हित है यही एक ऐसा मार्ग है जिस पर चलकर भारत वैभव पूर्ण एक राष्ट्र शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो सकता है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.