समाधान दिवस पर पानी की समस्या को लेकर दी गई पत्र
हलिया-(मिर्जापुर) सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विकास खण्ड हलिया के अन्तर्गत ग्राम सभा देवहट के प्रधान द्वारा लहुरियादह मे पानी की समस्या को ले कर तहसील दिवस पर लालगंज में ग्राम प्रधान कौशल गुप्ता के द्वारा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मिर्जापुर को लिखित पत्र के माध्यम से लहुरियादह मे 10 दिन से पानी सप्लाई बंद होने की जानकारी दी तथा उस व्यवस्था को पुनः निरंतर सप्लाई चालू करने के लिए अवगत कराया 1-2 दिन में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर पानी चालू करने की बात एडीएम महोदय द्वारा कहा गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.