News Express

थाना जिगना मिर्जापुर

ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर

थाना जिगना मिर्जापुर

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर मिल रही है की नंदनी से बालू भरकर ओवर्लोअडिंग जा रही ट्रक बीच रास्ते में तेलियानी ग्राम सभा में पलटी हालांकि जान माल की किसी तरीके की नुकसान नहीं हुआ है खबर मिली हैं की कुछ पशु पास में ही बांधे हुए थे उसके ठीक पास में ट्रक पलटी जिसमें काफी ओवरलोड बालू भरा हुआ था संबंधित विभाग और पुलिस आखिर कार्यवाई क्यों नहीं कर रहे है इसका कौन जिम्मेदार है आए दिन ऐसी घटनाएं अगर होती रहेंगी तो किसी भी ब्यक्ति की जान भी जा सकती है अगर इन पर रोक नहीं लगाया गया तो बड़ी घटना को दावत भी दे रही है अभी हाल ही में नदिनी लीज़ पर ओवर्लोअडिंग के चक्कर में ट्रक को सीज भी किया गया था लेकिन इन पर किसी तरीके का प्रभाव नहीं पड़ रहा है  आखिर ऐसी मनमानी कब तक चलेगी  ?
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.