संजू मंथन
आत्महत्या के कारण और उससे बचने के उपाय ्््््््््््््््््
्््््््््््््््््््््््््
हत्या और आत्महत्या में कोई खास अंतर नहीं है दोनों में जीवन की समाप्ति ही है लेकिन हत्या के कई कारण होते हैं आत्महत्या का मात्र एक कारण होता है की जान से भी ज्यादा प्यारा अपना जीवन होता है उसके लिए इंसान कुछ भी कर गुजरता है वही जान जीवन का मोह समाप्त होने पर इंसान अपनी ही जान ले लेता है क्यों इसका मुख्य कारण क्या है
1. ऐसी विषम परिस्थिति जिससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं निकलता तब व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है
2. कोई ऐसा लक्ष्य या उद्देश्य जिसके लिए सर्वाधिक मेहनत की गई हो और वह निष्फल हो जाए तो हताश होकर व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है
3.. आत्महत्या के आर्थिक कारण भी महत्वपूर्ण है
4.. परीक्षा इंटरव्यू टेस्ट आदि में फेल हो जाने के कारण छात्र और युवा अक्सर आत्महत्या कर लेते हैं
5.. प्रेम मोहब्बत में आसफलता वैवाहिक जीवन में तनाव के कारण ऐसी दुखद घटनाएं घटती है
6.. कोई ऐसी दुखद घटना प्रिय जनों का बिछोह भी आत्महत्या का कारण बनती है
उपाय ्््््््््््््््््
1.. यह हमेशा ध्यान रखें की दुनिया में ऐसी कोई स्थिति या परिस्थिति नहीं है ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान ना हो और परिस्थितियां कभी भी एक समान नहीं रहते हैं परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है
2. जब भी कोई विपरीत विषम परिस्थिति आती है तो प्रकृति आपको उस स्थिति या परिस्थिति के लिए कमांडो ट्रेनिंग दे रही है इसलिए विषम विपरीत परिस्थितियों का हस कर स्वागत करें आपको आपके व्यक्तित्व को प्रकृति सवार रही है और आपके काबिल बना रही है महत्वपूर्ण दायित्व के लिए प्रकृति को जिससे जो काम लेना होता है उसकी काबिलियत को पैदा करती है इसलिए उसका स्वागत करें क्योंकि तपने के बाद ही सोना निखर कर अलंकार बनता है कुछ पाना है तो तपस्या करना ही पड़ता है
4.. कोई भी लक्ष्य कोई भी उद्देश्य प्राप्ति करने में असफलता मिलती है तो यह मान लेना चाहिए कि आप उसके लिए नहीं बने हैं कोई और रास्ता निकालिए
5.. दुनिया में आप अकेले आए हैं अकेले ही जाना है सारे रिश्ते यही बनते हैं और आपके जाते ही समाप्त हो जाते हैं ना कोई यहां अपना है ना ही कोई पराया दुनिया का कड़वा सत्य यही है कर्तव्य है उसी का निर्वहन कीजिए
6.. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह जिंदगी आपकी नहीं है मिली हुई है जिसने आपको जीवन दिया है लेना-देना उसी का काम है आपको अपना जीवन देने का कोई भी अधिकार नहीं है जिसका काम है उसी को करने के दीजिए
7. कोई समस्या हो तो उसे शेयर कीजिए क्योंकि दुख बांटने से घटता है और महामंत्र व्यस्त रहिए मस्त रहिए जो भी कुछ होता है अच्छा ही होता है यह मंत्र आपके जीवन के हर क्षेत्र में काम करेगा इस मंत्र को अपना लीजिए जीवन सरल हो जाएगा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.