कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ड्रमंडगंज थाना
कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ड्रमंडगंज थाना
थाना लालगंज क्षेत्र मेंक्षेत्री यपुलिस ने भरी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अदिकक्षक आपरेसन व् क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेत्रित्व में पुलिस टीम में छापेमारी की जिससे 120 लीटर कच्ची शराब युरीया नौसादर सहित शराब बनाने के प्रयुक्त पात्र बरामद किया
और चार अभियुक्तों सूरज उर्फ़ बिश्वजीत पुत्र स्वर्गीय जुगनू निवासी खजुरी राजपुत्र जग्गीलाल निवासी खजुरी आकाश वर्मा पुत्र धर्मराज निवासी खजुरी राम बघेल मंगरू निवासी नारिबरी//////
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.