News Express

ड्रामड गंज अति प्राचीन बाजार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ््््््

ड्रामड गंज अति प्राचीन बाजार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ््््््
ड्रामड ग॓ज
न्याय पंचायत देवहट ड्रामड ग॓ज बाजार अति प्राचीन बाजार है लगभग 200 वर्षों पूर्व का बाजार है लेकिन 21वीं सदी में विकास की आस लगाए बैठा है बुनियादी समस्याओं से जूझता हुआ विकास का इंतजार कर रहा है शिक्षा स्वास्थ्य अन्य बुनियादी समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है ज्ञात हो लगभग 30 से 40 किलोमीटर के अंतर्गत कोई बाजार नहीं था तब यह बाजार रहा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लालगंज तक का क्षेत्र विकास के इंतजार में स्वास्थ्य की उचित कोई चिकित्सा नहीं है जबकि बाजार का क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन के रूप में प्रसिद्ध है शिक्षा के लिए इंटरमीडिएट के बाद जनपद का सहारा है आर्थिक रूप से विपन्न क्षेत्रीय जनता पलायन के लिए बाध्य है जबकि उपरोध क्षेत्र में तीन बाजार हैं लालगंज हलिया और ड्रामड ग॓ज शायद ड्रामड साहब के अभिशाप से यह बाजार अभी तक मुक्त नहीं हुआ है क्योंकि इसी अंग्रेज ने 18 वीं सदी में इस बाजार को बसाया था शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि के निगाहें कब लगभग 25 किलोमीटर के इलाके पर निगाहें इनायत होगी कब विकास को  गति मिलेगी बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा क्षेत्र की जनता 2014 से वर्तमान शासन को लगातार समर्थन देती जा रही है कितने पंचवर्षीय अभी और शासन को आवश्यकता है जिससे क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान होगा नगर नगर पालिका की पूरी संभावना के बाद भी इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है क्यों ््् आम जनता जवाब सुनना चाहती है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.