मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः31.01.2024
₹ 25 हजार का ईनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 'अभिनन्दन' द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जमालपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना जमालपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-197/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 25 हजार का ईनामियां गो-तस्कर सोनू उर्फ इरशाद पुत्र कतारू निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को आज दिनांकः31.01.2024 को थाना जमालपुर क्षेत्रांतर्गत नन्दपुर गांव के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ इरशाद उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सीएचसी जमालपुर भिजवाया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ इरशाद उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP63BA7394 बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त —
सोनू उर्फ इरशाद पुत्र कतारू निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
विवरण बरामदगी —
1. एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस ।
2. अपाचे मोटर साइकिल वाहन संख्याःUP63BA7394.
घटना/गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—
ग्राम नन्दपुर के पास से, आज दिनांकः31.01.2024 को समय 19.45 बजे ।
आपराधिक इतिहास—
1. मु0अ0सं0-197/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-132/2020 धारा 401 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-122/2018 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 207 एमवी एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-309/2017 धारा धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-146/2019 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
6.मु0अ0सं0-252/2017 धारा 323,504,506 भादवि थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
7.मु0अ0सं0-01/2024 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
8.मु0अ0सं0-36/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
9.मु0अ0सं0-151/2017 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
10.मु0अ0सं0-136/2020 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना जमालपुर-रामनरायन राम मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक कुमार संतोष चौकी प्रभारी शेरवां थाना जमालपुर मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार थाना जमालपुर मय पुलिस टीम ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.