News Express

Slug.. घोड़े शहीद घाट पर 35 से 40 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग परिजन और पड़ोस का रो रो कर बुरा हाल भारी संख्या में लोग देखने पहुंचे घाट के पास

मिर्जापुर

Slug.. घोड़े शहीद घाट पर 35 से 40 वर्षीय युवक ने लगाई छलांग परिजन और पड़ोस का रो रो कर बुरा हाल भारी संख्या में लोग देखने पहुंचे घाट के पास

एंकर..मिर्जापुर से आज दिनांक 31 जनवरी को सिविल लाईन स्थित घोड़े शहिद घाट पर मानसिक बीमार 35 से 40 वर्षीय संतोष पुत्र गंगाराम नाम एक युवक का  द्वारा गंगा नदी में डूबने मृत्यु हो गई।
आगे बताते चलें कि चौहान पट्टी के रहने वाले गंगाराम फतहां पोस्टऑफिस के सामने किराए का मकान लेकर अपने बच्चो संग रहते थे तथा पोस्टऑफिस में ही नौकरी किया करते है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सुबह से ही युवक गंगा नदी के आस पास मंडरा रहा था और लगभग 12 बजे अचानक गंगा किनारे अपना चप्पल छोड़कर दौड़ते हुए गंगा में छलांग लगा दिया। लोगों न आवाज भी लगाई लेकिन देखते देखते युवक गंगा में डूब गया
समाचार लिखे जाने तक लगभग 3 बजे तक मौके पर लोगों की भीड़ मौजूद हो गई लेकिन डूबे युवक का शव निकलने के लिए एन डी आर एफ या कोई गोताखोर मौके पर नही आया था।
लोग भारी भीड़ के साथ घाट पर मौजूद है शव को देखने के लिए परिवार सहित मौहल्ले वाशी भी मौजूद है गंगा घाट पर
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.