News Express

गौ तस्कर की सूचना पर हिंदू  संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे वन विभाग के कार्यालय ड्रामड ग॓ज

गौ तस्कर की सूचना पर हिंदू  संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे वन विभाग के कार्यालय
ड्रामड ग॓ज
बाजार में गौ तस्कर की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद एवं गांव के नागरिक सैकड़ो की संख्या में वन विभाग के कार्यालय पर पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी बी एन  तिवारी से पूछा लेकिन जवाब संतुष्टीजनक नहीं रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार में नागरिकों को सूचना मिली कि गौ तस्करों की पिकअप वाहन वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है इसकी जानकारी हिंदू वादी संगठनों को हुई हलिया खंड के का संघ कार्यवाहक तारकेश्वर केसरी आशीष कुमार पिंटू नेता ओंमकार प्रकाश सहित कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों की संख्या में वन विभाग के कैंपस में पहुंचे वहां पर दो पिकअप गाड़ियां खड़ी मिली कुछ गोवंश भी दिखाई पड़े लेकिन पूछताछ करने पर कोई संतुष्टीजनक जवाब नहीं मिला रेंजर बी एन तिवारी द्वारा जवाब दिया गया की वन परी क्षेत्र में पिकअप वाहन खाली मिले उनको यहां लाया गया है संदिग्ध अवस्था में होने के कारण पकड़े गए वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी क्षेत्रीय नागरिकों का मानना है कि गौ तस्कर के वाहन इधर से निकलते रहते हैं हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है की उच्च स्तर पर जांच करके कार्रवाई की जाए
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.