News Express

लालगंज, मीरजापुर। छानवे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज ब्लाक अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव में

लालगंज, मीरजापुर। छानवे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज ब्लाक अंतर्गत तेंदुआ कलां गांव में सोमवार को दोपहर पीडीए जन पंचायत के तहत समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में बूथ स्तर पर एक जन पंचायत आयोजित की गई । जन पंचायत में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी छानवे विधानसभा श्रीराम गोपाल बिंद ने बताया कि पीडीए का मतलब शोषित, वंचित प्रताड़ित लोगों के हक अधिकार की रक्षा करने का समूह भी है। जन पंचायत में लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजना जैसे समाजवादी लैपटॉप योजना, कन्या विद्या धन योजना, एंबुलेंस योजना, आवास योजना, ग्रामीण बस सेवा योजना, स्मार्टफोन योजना, कामधेन योजना, 100 नंबर एंबुलेंस, एक्सप्रेसवे के बारे में लोगों को जानकारी देकर आगामी 2024 के चुनाव में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए कहा।  इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सोकिम अहमद झल्लू ने पीडीए के बारे में लोगों को बताते हुए जागरूक किया ‌। संचालन विधानसभा महासचिव हरि शंकर यादव ने किया । जन पंचायत में श्री राम गोपाल बिंद, सोकिम अहमद झल्लू, हरिशंकर यादव, बब्बू चमार, राम जी बिंद, शकील अहमद, लल्लू दुबे, प्रभाशंकर, शिव मूरत पाल, बिहारी पाल, देव विजय, श्याम बली के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.