फिल्टर न्यूज़
कोई यूं ही बेवफा नहीं होता ्््््््््््््््््््््् ््
बिहार का सत्ता समीकरण ््््््
नई बोतल में पुरानी शराब ््््््््््््््््््
बिहार में जैसी आशंका जताई जा रही थी वैसा ही हुआ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्यागपत्र लेकर पुनः मुख्यमंत्री का शपथ दिया साथी बदल गए एनडीए में थे एनडीए में फिर आ गए इसके लिए इंडिया अलायंस में खलबली मच गई लेकिन हजार टके का प्रश्न है कि ऐसा क्यों हो गया पहली बात तो यह है की लालू यादव और नीतीश कुमार का बेमेल दोस्ती रहा सत्ता का साथ रहा लेकिन दिल कभी नहीं मिले
विपक्ष में एकता हो जाए इसके लिए नीतीश कुमार ने काफी प्रयास किया लेकिन विपक्ष की एकता के बिखरने का कारण कांग्रेस रही कांग्रेस की बेरुखी और नीतीश कुमार की उपेक्षा इंडिया एलायंस के बिखरने का कारण रहा किसी भी एलाइंस को चलने के लिए दिल के मिलने की भी जरूरत होती है अगर दिल नहीं मिलेंगे तो कोई भी रिश्ता चल नहीं सकता वैसे कोई यूं ही बेवफा नहीं होता कोई न कोई कारण तो होता ही है नीतीश कुमार ने अपने भविष्य को देखते हुए एनडीए में वापस आ गए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.