News Express

अनियंत्रित स्कॉर्पियो फोर व्हीलर दुर्घटनाग्रस्त एक महिला गंभीर रूप से घायल

अनियंत्रित स्कॉर्पियो फोर व्हीलर दुर्घटनाग्रस्त एक महिला गंभीर रूप से घायल
ड्रामड गंज
बाजार से ग्राम ऊटी की तरफ जा रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार से  ग्राम ऊटी जा रही स्कॉर्पियो MH 02 F4030 तेज रफ्तार होने के कारणअचानक रोड के किनारे गड्ढे में अचानक पलट गई जिससे चालक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी पुत्र स्वर्गीय राधे प्रसाद तिवारी निवासी ऊटी थाना  ड्रामड गंज उम्र 40 वर्ष को हल्की चोटें, पत्नी  उम्र 35 वर्ष को हल्की चोट तथा माता विमला देवी उम्र करीब 60 साल को  कुछ गंभीर चोटे आई हैं सभी घायलों  को उनके परिवारी जनों के साथ इलाज इलाज  हेतु अस्पताल रवाना किया गया मौके पर लाइन ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.