घर वापसी का सिलसिला जारी है
251 परिवार के 1000 लोगों ने घर वापसी की ्््््््््््््््््
सनातन धर्म के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है ््््््््््््
््््््््््््््््््््््््
सनातन धर्म हजारों वर्षों के बाद पुनः अपने वैभव की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है विश्व का आकर्षण आस्था एवं विश्व शांति की उम्मीद सनातन धर्म बन रहा है भारत में घर वापसी का सिलसिला जारी है
अभी हाल में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में 251 घर के परिवारों ने घर वापसी की है जिनकी संख्या लगभग 1000 है भाजपा के नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सभी लोगों का पैर धोकर धार्मिक क्रिया के साथ घर वापसी कराई यह कार्य भाजपा नेता कई वर्षों से कर रहे हैं ज्ञात हो प्रबल प्रताप सिंह जूदेव दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र है घर वापसी का कार्य काफी वर्षों से करते रहे हैं वही कार्य उनके पुत्र भी कर रहे हैं
सनातन धर्म का अर्थ है जिसका कोई भी आदि और अंत नहीं है ना हीं इसका कोई पैगंबर है हजारों वर्षों से सनातन धर्म चलता रहा है धर्म रिलिजन या मजहब नहीं है लेकिन एक षड्यंत्र के अंतर्गत धर्म को रिलिजन बना दिया गया हजारों वर्षों के आक्रमण ने विकृत करने का प्रयास किया गया लेकिन पुनः
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.