एनजीटी व माइंस के नियमो की अनदेखी कर डगमगपुर में धड़ल्ले से चल रहे क्रेसर प्लांट।
मिर्ज़ापुर।
पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर पहाड़ी पर दो दर्जनों से भी अधिक चलने वाले क्रेसर प्लांटों में दो चार को छोड़ बाकी क्रेसर प्लांटे एनजीटी व माइंस के नियमो की अनदेखी कर धड़ल्ले से क्रेसर प्लांटों का संचालन किया जा रहा है।ज्यादातर क्रेसर प्लांटों पर बाउंड्री वाल,वृक्षारोपण और नही प्लांट के चलने के समय पानी के छिड़काव का ब्यवस्था है।जिससे प्लांटो के चलने के समय मसिनो से निकल रहे धूल के गुबार पर्यावरण में जहर घोलने से किसी मामले में कम नही है।खनन विभाग द्वारा प्रस्तावित समय को ताख पर रखकर मनमानी समय से हो रहे ब्लास्टिंग से आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं घटती रहती।ऐसे में क्षेत्र के लोगो ने डगमगपुर पहाड़ी पर मानकों की अनदेखी कर संचालित क्रेसर प्लांटों के खिलाफ कार्यवाही की माँग क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन से की है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.