बीती रात दो घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग चार लाख रुपये के जेवरात व नकदी चुरा ले गये
नरायनपुर( मिर्जापुर)अदलहाट थानाअन्तर्गत ग्राम सभा भभुआर मे( नरायनपुर इमिलियाचट्टी मार्ग पर लबे रोड)बुधवार की रात चोरो ने आस-पास के दो घरो का ताला तोड़कर आठ नग सोने के जेवरात ,टीवी व नकदी रुपया चुरा कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया।दो घरो मे चोरी की घटना से गांव मे दहशत ब्याप्त हो गया है।मौके पर चौकी व थाना पुलिस तथा डाग स्क्वायड की टीम पहुंच गयी थी।
घटना के विषय मे प्रथम भुक्तभोगी जयप्रकाश यादव जो जेसीबी आपरेटर है जिन्होने बताया कि चोरो ने मुख्य द्वार का ताला तोडने के बाद मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर घर मे घुस गये।चोरो ने तीन कमरो के समान को अस्त ब्यस्त कर आलमारी व बक्सा को तोड़कर उसमे रखा सोने के चेन,झुमका,दो अंगूठी, चांदी के दो करधनी ,बारह हजार रुपया व घर मे रखा समर्बसेबुल पम्प ,सिलाई मशीन आदि समान चोर उठा ले गये।
दुसरा भुक्तभोगी टिंकू यादव पुत्र घासी यादव के भाई अजय यादव ने बताया कि भैया ड्राइवर है जो आंध्र प्रदेश गये थे।भाभी नैहर गयी थी। चोरी वाले बगल के कमरे मे माता मुन्नी देवी व उसके बगल वाले कमरे मे मै रात मे लगभग दस बजे खा पीकर सोने चला गया।लगभग तीन बजे भोर मे नींद खुली तो देखा की मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।आवाज देकर माता को जगाया तो पता चला कि उनका भी दरवाजा बाहर से बंद है।तब पास के एक रिश्तेदार को फोन करके बुलाया जिसके खोलने के बाद बाह आकर देखा कि बड़े भाई टिंकू यादव के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे मे जाकर देखा तो चोरो ने आलमारी व बक्सा को तोड़ दिया था ।उसमे रखा सोने के चेन ,दो अंगूठी, टीवी व कुछ वर्तन चोर उठा ले गये थे।
दोनो भुक्त भोगियो ने अदलहाट थाना मे तहरीर दे दिया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.