जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद।
थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासिनी सरोजा देवी की तहरीर पर पुलिस ने उसकी सास,जेठानी एवं पति के खिलाफ घरेलू हिंसा एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बुधवार की देर शाम थाने में तहरीर देकर अपनी जेठानी रेनू सिंह,सास उर्मिला एवं पति आशीष पर बच्चों एवं उसके साथ मारपीट करने और प्रताड़ित कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया था।पीड़िता ने तहरीर के माध्यम से बताया कि आरोपित जान से मारने पर आमादा है एवं पति द्वारा घर से निकाला जा रहा है।
थानाध्यक्ष रामनारायन पासी ने बताया कि पीड़िता के पति,सास एवं जेठानी के खिलाफ घरेलू हिंसा एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों कि गिरफ्तारी होगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.