News Express

ब्रेकिंग चुनार अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव चुनार कोतवाली क्षेत्र के ख़ाली खोह स्थित काली मंदीर मोड़ के पास गुरुवार को सुबह अज्ञात 45 वर्षीय ब्यक्ति का शव मिलने कि सूचना पर क्षेत्र में सनसन

ब्रेकिंग चुनार

अज्ञात 45 वर्षीय व्यक्ति का   मिला शव

चुनार कोतवाली क्षेत्र के ख़ाली खोह स्थित काली मंदीर मोड़ के पास गुरुवार को सुबह अज्ञात 45 वर्षीय ब्यक्ति का शव मिलने कि सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शव मिलने कि सूचना स्थानीय माँ काली के पुजारी आनंद उपाध्याय ने चुनार पुलिस को दिया।मौके पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव का पहचान कराने का प्रयास करने के साथ ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है विधिक कार्यवाई किया जा रहा है।।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.