News Express

अवैध मिट्टी खनन पर स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन, व संबंधित विभाग मौन क्यों?

अवैध मिट्टी खनन पर स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन, व संबंधित विभाग मौन क्यों?

लाखों रुपए राजस्व की छती रोज पहुचाई जा रही हैं। स्थानीय पुलिस व जिला प्रशासन के द्वारा खुली छूट, क्यों

 
मीरजापुर विंध्याचल


जनपद के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मिट्टी खनन माफिया दिन हों या फिर रात कर रहे हैं अवैध मिट्टी खनन मिट्टी की कालाबाजारी 
 जोरों चल पर चल रही हैं। बताते चलें कि क्षेत्र गोसाई पुरवा भवानीपुर,दुहऊवा, महुआरी कला सहित विरोही 
गांव में दिन रात अवैध मिट्टी खनन माफिया द्वारा मिट्टी खनन जारी है, जबकि गोसाईं पुरवा गांव में आए दिन ट्रैक्टर ट्राली से सड़क हादसे होते रहते हैं सूत्रों की मानों तो खनन माफिया पर विन्ध्याचल कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा की जांच पड़ताल कर रहे हैं सीओ सिटी द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिर भी अवैध मिट्टी खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन का कारोबार करने में जुट गए है। वहीं अटल बिहारी वाजपेई चौराहे से होकर हि गुजरते रहते हैं टैक्टर ट्राली पाषाण विभाग वन विभाग एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मौन बनी हुई हैं। अवैध मिट्टी खनन , अवैध मिट्टी खनन माफिया सक्रिय बने हुए हैं। दिन रात अवैध मिट्टी खनन जारी है अब देखना है कि क्या अवैध मिट्टी खनन माफिया पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही करते हैं या ठंडे बस्ते में डाल दिए जाएंगे।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.