News Express

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल मैदान, पटेहरा कला में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

मीरजापुर 24 जनवरी 2024- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट के रूप में) जवाहर नवोदय विद्यालय खेल मैदान, पटेहरा कला मीरजापुर में आयोजित कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री जगदीश सिंह अध्यक्ष को-आपरेटिव, श्री श्याम सुन्दर केशरी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर, उपस्थित रहें। जनपद के विभिन्न विकास खण्ड/नगर निकाय के कुल 317 जोड़ों का सामूहिक विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। 
    मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए बेटियों को उचित पोषण भी देना है ताकि उनका मानसिक और शारीरिक रूप से विकास हो सके इसके साथ ही बेटियों को उच्चतम शिक्षा भी दे और बेटियों के कल्याण के लिए उनको आगे बढ़ाने के लिए समाज को प्रतिज्ञा लेनी है। मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन 317 जोड़ों का भविष्य सजाने और संवारने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रति हमारी भावना अति पुनीत है। उन्होंने कहा कि 142 करोड़ आबादी का नेतृत्व करने वाली भी एक बेटी ही है तो इसलिए आप सभी बेटी को बोझ न समझे, बेटियो के जन्म पर उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार के लिए बेटी जन्म से लेकर उसके पालन आर्थिक स्वाबलम्बन शिक्षा, विवाह आदि अत्यंत कठिन और चुनौती पूर्ण कार्य होता है और इसलिए सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को चिंता से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नारी को स्वस्थ ईंधन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भी बेटियों के भविष्य को सजाने सवारनेे के बहुत प्रयास किए हैं कन्या सुमंगला योजना के तहत ऐसे माता-पिता जिनके दो संतान हैं जिसमें एक बेटा एक बेटी अथवा दोनों बेटियां हैं उनके जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई के लिए रू0 25000/- की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है।
    जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नव वर वधू के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रांगण में 317 जोड़ों का विवाह हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं, उद्देश्य के अनुरूप सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जिनमें से एक प्रमुख मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है गरीब व्यक्तियों के लिए बेटी के विवाह में काफी कठिनाई होती थी उसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने बेटियों के विवाह के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जिससे गरीबों को बेटी के विवाह में कोई कठिनाई न हो और उन्हें अपनी पुत्री का विवाह सकुशल संपन्न करा सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बेटियों के खाते में रू0 35000/- नगद एवं 10000/- की सामाग्री तथा आने एवं जाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई हैं। इस अवसर पर उपस्थिति जिला को-आपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि जग प्रकाश कोल, जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कोल, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ डब्बू, प्रशांत शुक्ला, राजेश मौर्य आदि उपस्थित रहें।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.