News Express

हाई कोर्ट के आदेश पर सिंचाई की नाली की पैमाइश के लिए पहुंची राजस्व टीम।

हाई कोर्ट के आदेश पर सिंचाई की नाली की पैमाइश के लिए पहुंची राजस्व टीम।

अतिक्रमण कर्ताओं में खलबली।

राजगढ़ मिर्जापुर।

क्षेत्र के ग्राम सभा नदीहार में नाली की जमीन पर अवैध अतिक्रमण एवं कब्जा कर लोगों ने अपने आवास एवं दुकान बना लिए हैं ।जिससे नदीहार स्थित तालाब में पानी जाने वाली नाली पूरी तरह से अतिक्रमण कर्ताओं के कब्जे में है और पानी जाने का रास्ता बंद हो चुका है। सड़क के किनारे इस नाली पर लगभग 1 किलोमीटर से ऊपर तक अवैध अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है। नाली को लेकर के पूर्व ग्राम प्रधान हरिशंकर सिंह ने उच्च न्यायालय प्रयागराज में रिट याचिका दाखिल की है। इसके आदेश के अनुक्रम में मड़िहान तहसील की राजस्व टीम मंगलवार को चिन्हित करने के लिए पहुंची।
     ग्राम सभा नदीहार में आराजी नंबर 35 गुल/नाल खाते की जमीन है। जो सेमरा बरहो राजवाहा से निकलकर नदीहार स्थित तालाब में पानी जाने के लिए है।तालाब नंबर 291,293 आराजी नंबर 35 रावटसगंज मिर्जापुर मार्ग के बगल में स्थित है। उस पर पूरा पटेल नगर बाजार बस गया है।राजस्व की स्थिति यह है कि मुख्य मार्ग के बगल में एक लाठा का सिंचाई विभाग का नाला अभिलेख व नक्शे में उल्लेखित है ।पीछे के काश्तकारों ने नाला को अपनी जमीन बताकर रजिस्ट्री तक कर दिया है। सड़क के किनारे धीरे-धीरे पूरा बाजार बस गया। नदिहार गांव निवासी पूर्व प्रधान हरिशंकर सिंह ने उच्च न्यायालय प्रयागराज में नाली 35 पर से अतिक्रमण व तालाब में जल जाने हेतु जनहित याचिका 1501/2020 दाखिल किया जिस पर उच्च न्यायालय प्रयागराज ने दिनांक 17 12 2020 को जिलाधिकारी मिर्जापुर उपजिलाधिकारी मड़िहान को 2 महीने का समय दिया कि विधिक कार्यवाही करके आराजी नंबर 35 से अधिक्रमण हटाने का आदेश दिया। लेकिन राजनीतिक दबाव व तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण यह अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तब याची हरिशंकर सिंह ने उच्च न्यायालय प्रयागराज में अवमानना रिट संख्या 131/ 2024 दाखिल किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने जिलाधिकारी मिर्जापुर को दिनांक 17  12  2020 के आदेश के अनुपालन हेतु 6 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया है। जिसके क्रम में मड़िहान तहसील की राजस्व टीम पहुंचकर सीमांकन का कार्य किया। इस दौरान अतिक्रमणकारी भी मौजूद रहे।राजस्व टीम में अजीत सिंह राजस्व निरीक्षक, सत्यम सिंह, विवेक अवस्थी, विनीत तिवारी एवं सुरेश कुमार शामिल रहे।
 अतिक्रमणकारियों में अपना दल एस के प्रदेश स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कई नेता समेत पूर्व प्रधान भी शामिल हैं।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.