Filter News

ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह

ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह
््््््््््््््््््््््््
राष्ट्र के कुछ भागों में नकारात्मक प्रवृत्तियां सक्रिय ््््््््््
््््््््््््््््््््््
संपूर्ण राष्ट्र  राम मय रहा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो रहा था हर्ष गर्व उल्लास उत्साह आनंद परमानंद की ऊर्जा का संचार हो रहा था लेकिन जैसा कि हमेशा से होता आया है कि जब भी शुभ कार्य होते हैं तो बधाए भी आती है
केरल के मुख्यमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी के उपयोग का आरोप लगाया है प्रधानमंत्री के शामिल होने पर धर्मनिरपेक्ष संविधान पर खतरा बताया है इसी तरह तमिलनाडु की सरकार ने भी एतराज जताया है और कुछ क्षेत्रों में लोगों की राक्षसी प्रवृत्तियां जाग उठी और कुछ जगहों पर झड़पें शोभा यात्रा पर पथराव 
 की खबरें आई है जिसमें महाराष्ट्र मुंबई क्षेत्र मीरा नगर बिहार के दरभंगा जिले में तनाव की स्थिति पैदा हुई और बंगाल में तो होना ही था फिलहाल विरोध के स्वर स्वर इन राज्यों में उठना ही था 
 सबसे कमाल का काम आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का रहा मौसम के हिसाब से कैसे रंग बदलना चाहिए यह केजरीवाल से सीखना चाहिए फिलहाल मोदी ने सभी विपक्षी नेताओं को मंदिर मंदिर जाने का अभ्यास करा दिया है नहीं तो काल्पनिक बताने वाले जन्म का सर्टिफिकेट मांगने वाले 70 वर्षों से अलंग डालने वाले ऐसे एक्सीडेंटल हिंदुओं को मंदिर मंदिर घूमना पड़ रहा है सेकुलरिज्म का मतलब ही हिंदुओं को गाली देना संस्कृति सभ्यता का मजाक उड़ाना अपने आप को हिंदू कहने पर शर्मेंदित होना हीन भावना से ग्रस्त होना यही धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा है
समय बदल चुका है जनता का मिजाज बदल चुका है जाति की गणित अब फेल होने लगी है तुष्टिकरण को आम जनता समझ चुकी है इसलिए एक्सीडेंटल हिंदुओं को राम भी याद आने लगे हैं फिलहाल सद्बुद्धि मिले और राक्षसी प्रवृत्तियों को बेरहमी के साथ कुचलने की आवश्यकता है क्योंकि अब रामद्रोहियों के लिए देश में कोई भी जगह नहीं है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.