News Express

अयोध्या में हुई श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर

दिल्ली-NCR में रात 11 बजकर 45 मिनट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

झटके इतन तेज थे कि लोग इस ठंड में घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के झटके सीमा पार अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।
 

अयोध्या में हुई श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर अधिकारी/कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया तथा पुलिस लाइन में पूजा अर्चना कर आयोजित भक्ति-भजन संध्या कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग मीरजापुर दिनांकः22 जनवरी 2024 को तीर्थ धाम अयोध्या में हुई श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अयोध्या के साथ-साथ जनपद मीरजापुर में भी पूरा हर्षोल्लास एवं उत्साह का माहौल बना रहा । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा जनपद के समस्त थानों/पुलिस चौकियों एवं कार्यालयों पर वृहद स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया साथ ही साथ कार्यालय/परिसर/भवनों को रंग-बिरंगी झालरो से भी सजाया गया है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस कार्यालय पर दीप प्रज्वलित कर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारीगण को मिष्ठान वितरित किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी तथा मिष्ठान भी वितरित किया गया । पुलिस लाइन में पूजा-अर्चना के उपरान्त आयोजित भक्ति-भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.