संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
खेत की रखवाली करने गए अधेड़ की संदीग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर राजगढ़ पुलिस पहुंची और शव को राजगढ़ अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृत घोषित होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव निवासी भरत सिंह 50 वर्ष पुत्र सोमारू सिंह का इसी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में खेत है और उसी जगह उन्होंने टमाटर की खेती की है खेत की रखवाली करने के लिए उन्होंने घर भी बनाया है जहां पर अपनी माता के साथ रहते थे रविवार को रात्रि में शौच के लिए निकले और कब लॉटे इसकी जानकारी उनकी मां को नहीं हो पाई सुबह होने पर मैं उनको बुलाने लगी तो वह नहीं बोल तो आसपास के लोग जुटे और देखा तो पता चला कि उनकी मौत हो गई है इसकी सूचना उन्होंने राजगढ़ पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची उन्हें राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया मृत घोषित होने पर पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृश्य ठंड लगने से मौत होने की आशंका है पूरी जानकारी पोस्टमार्टम होने पर पता चलेगा।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.