News Express

थाना चिल्ह पुलिस द्वारा नाबालिग का बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार

थाना चिल्ह पुलिस द्वारा नाबालिग का बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी गिरफ्तार
              
मिर्ज़ापुर। थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 23.11.2023 को थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-155/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
             पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष चिल्ह को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चिल्ह पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 22.01.2024 को उप निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चिल्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-155/2023 धारा 363,376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त पिन्टू पुत्र अवधेश निवासी मुजेहरा कलां थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को थाना चिल्ह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.