भव्य दिव्य अद्भुत प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे उत्साह के चरम के साथ हुआ संपन्न
ड्रामड गंज
क्षेत्र में अखिल ब्रह्मांड के नायक प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे उत्साह आस्था के साथ सम्पन्न हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार स्थित प्राचीन भगवान भोलेनाथ के मंदिर में हलिया प्रखंड के संघ कार्य वाह तारकेश्वर केसरी के नेतृत्व में संघ परिवार द्वारा कार्य क्रम हुआ कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष धीरज केसरी ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता सेक्टर संयोजक चतुर्भुज मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी श्री मती सोनम केशरी अनुपा गुप्ता अनीता देवी पिंटू केसरी कल्याण सहित दर्जनों वरिष्ठ नागरिक तथा महिलाएं उपस्थित रहीं सभी ने टीवी पर प्रसारित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्ण श्रद्धा और भक्ति एवं आस्था के साथ दर्शन किया प्रधान मंत्री जी के सम्बोधन को थ्यान से सुना कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के मन उल्लास हर्ष से पूर्ण रहा जन मन के अनुसार यह कार्यक्रम नये युग का आगमन है और बैभव पूर्ण भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा पूरा क्षेत्र सज धज कर उत्साह से परिपूर्ण है लगभग सभी घरों पर केसरिया ध्वज लहरा रहा है मानो भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन पर जो उत्साह और उल्लास नागरिकों में रहा वही दृश्य इस समय क्षेत्र में उपस्थित है युवाओं की कार रेली मोटरसाइकिल रैली निकल रही है मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व युवा नेता व्यापार मंडल के युवा उपाध्यक्ष आशीष कुमार केसरी उर्फ गुड्डू पूरा क्षेत्र जश्न मना रहा है जैसे प्रकृति यह कह रही हो की आने वाला समय समर्थ शक्तिशाली वैभवशाली भारत का निर्माण हो रहा है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.