News Express

गंगा नदी से अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

गंगा नदी से अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

सीखड़,मिर्जापुर।चुनार थाना क्षेत्र के कठेरवा गांव के पास गंगा नदी रविवार की सुबह लगभग 8 बजे गंगा नदी किनारे से लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला।अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पायी है। चुनार कोतवाली पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की रविवार को कुछ युवक गंगा नदी में स्नान करने गए थे उसी दौरान युवको की नजर पानी में उतराया एक शव पर पड़ी। शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।खबर मिलते ही चुनार थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हांलाकि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.