News Express

एकादशी के पर्व पर प्रभु श्री राम की झांकी निकली

एकादशी के पर्व पर प्रभु श्री राम की झांकी निकली
ड्रामड ग॓ज
बाजार स्थित शिव मंदिर से प्रत्येक एकादशी की भांति एकादशी को प्रभु श्री राम लक्ष्मण जानकी की झांकी के साथ परिभ्रमण झांकी  निकली प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दशकों से एकादशी के दिन आस्थावान हिंदू परिवार एकादशी के दिन भगवान के भक्ति गीत गाते हुए भजन करते हुए पूरे बाजार में परिभ्रमण किया जाता है यह परंपरा कब से प्रारंभ हुई है इसके बारे में बुजुर्ग बता नहीं पाते एकादशी समिति के व्यवस्थापक अंजनी सोनी है उन्हीं की व्यवस्था में एकादशी यात्रा निकलती हैं इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महोगढी सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट अनिल केसरी सोनू हजारी प्रसाद सहित गांव की महिलाएं परिभ्रमण कार्यक्रम में शामिल रहीं इस बार के कार्यक्रम में भगवान प्रभु श्री राम माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ झांकी के रूप में शामिल रहे
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.