एकादशी के पर्व पर प्रभु श्री राम की झांकी निकली
ड्रामड ग॓ज
बाजार स्थित शिव मंदिर से प्रत्येक एकादशी की भांति एकादशी को प्रभु श्री राम लक्ष्मण जानकी की झांकी के साथ परिभ्रमण झांकी निकली प्राप्त जानकारी के अनुसार कई दशकों से एकादशी के दिन आस्थावान हिंदू परिवार एकादशी के दिन भगवान के भक्ति गीत गाते हुए भजन करते हुए पूरे बाजार में परिभ्रमण किया जाता है यह परंपरा कब से प्रारंभ हुई है इसके बारे में बुजुर्ग बता नहीं पाते एकादशी समिति के व्यवस्थापक अंजनी सोनी है उन्हीं की व्यवस्था में एकादशी यात्रा निकलती हैं इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान महोगढी सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट अनिल केसरी सोनू हजारी प्रसाद सहित गांव की महिलाएं परिभ्रमण कार्यक्रम में शामिल रहीं इस बार के कार्यक्रम में भगवान प्रभु श्री राम माता जानकी और लक्ष्मण जी के साथ झांकी के रूप में शामिल रहे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.