ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर
कल अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर मे भगवान का प्राण प्रतिष्ठा है उसी उपलक्ष में आज 96 क्षेत्र के परवा से भगवान राम का निकला शोभायात्रा यह शोभायात्रा परवा से शुरू होकर जोपा भैदपूर होते हुए निफरा में जाकर के यह शोभायात्रा की समाप्ति हुई इस शोभायात्रा में काफी जनमानस के लोगों ने एकत्रित होकर के जय श्री राम के नारे के साथ शुरुआत किया गया इस शोभायात्रा में शिरकत कर रहे पूर्व नगर अध्यक्ष श्रीमान मनोज जयसवाल किसान मोर्चा के महामंत्री श्रीमान अमर बहादुर सिंह ग्राम प्रधान नदनी दिलीप पाठक ग्राम प्रधान सुपंथा संदीप शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे, इस कार्यक्रम के संयोजक रहे भैदपूर के सम्मानित व्यक्ति श्रीमान अवध नारायण पांडे
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.