News Express

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. पूरे देश में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल है. अयोध्या के साथ माॅ विंध्यवासिनी धाम में 22 जनवरी को  राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भव्य

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है. पूरे देश में राम मंदिर को लेकर जश्न का माहौल है. अयोध्या के साथ माॅ विंध्यवासिनी धाम में 22 जनवरी को  राम मंदिर उद्घाटन को लेकर भव्य महा गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा

विन्ध्याचल के माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट की गंगा आरती में बदलाव करते हुए महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा.विन्ध्य विकास परिषद के अंतर्गत होने वाली संगीतमय गंगा आरती 22 जनवरी को अपने निर्धारित समय से ही संपन्न कराई जाएगी लेकिन प्राण प्रतिष्ठा अवसर को ध्यान में रखते हुए इसे महाआरती का रूप दिया जाएगा. इसमें अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का भी अनुमान है.
पांच अर्चक संपन्न कराएंगे महाआरती
गंगा आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष / जिलाधिकारी श्री मति प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार गंगा आरती को महा गंगा आरती करने को आदेशित किया गया है 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला अपने मुख्य स्थल पर विराजेंगे. यह अवसर संपूर्ण सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक है और माॅ विंध्यवासिनी धाम की प्रसिद्ध संगीतमय गंगा आरती से भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को शाम में संपन्न होने वाली गंगा आरती को महाआरती के रूप में आयोजित किया जाएगा जिसमें भगवान राम के पुजन के बाद ही माॅ गंगा का वैदिक मंत्रों से पुजन करके महा गंगा आरती प्रारम्भ किया जाएगा 
भारी संख्या में गंगा घाट पहुंचेंगे श्रद्धालु
22 जनवरी को आयोजित होने वाली महाआरती के अलावा यह भी जानकारी देते हुए बताया कि माॅ विंध्यवासिनी पक्का घाट पर दीपोत्सव का आयोजन होगा साथ ही आने वाले श्रद्धालु में प्रसाद वितरण भी किया जाएगा. विशेष तौर पर इस दिन आयोजित होने वाली महाआरती में भगवान श्री राम के लिए 2 मिनट का भजन भी गाया जाएगा. निश्चित तौर पर इन दिनों भारी संख्या में गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है और प्राण प्रतिष्ठा अवसर को ध्यान में रखते हुए भव्य रूप में माँ गंगा की महाआरती आयोजित की जाने की तैयारी चल रही है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.