News Express

 आगामी दिनांक 22.01.2024 को श्री अयोध्या धाम अयोध्या में आयोजित हेने वाले श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांक 20.01.2024
             आगामी दिनांक 22.01.2024 को श्री अयोध्या धाम अयोध्या में आयोजित हेने वाले श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद की सूरक्षा/कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के निमित जनपद मीरजापुर के सभी थाना क्षेत्रांतर्गत प्रमुख मार्गों/चौराहो, धार्मिक स्थलों एवं मिश्रित आबादी क्षेत्र में सुदढ़ पुलिस प्रबन्धन कर सतर्कता/नीगरानी रखी जा रही है । चिह्नित स्थानों पर पुलिस पिकेटस एवं मोबाइल गस्त पार्टिया भी लगाई गयी है । बाजार, स्कूल/कालेजों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एन्टीरोमियों स्कॉड को भ्रमणशील रखा गया है तथा श्री अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर सुगम एवं सूचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक प्रबन्ध किया गया है । अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जगह-जगह अभिसूचना कर्मियों की ड्यूटी भी लगायी गयी है । थाना प्रभारीयों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को निरन्तर अपने थाना/सर्किल क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सतर्कता, सूरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ किसी प्रकार के अफवाहों आदि का तत्काल तथ्यपरख खण्डन करने एवं शरारती तत्वों पर सतत निगरानी रखते हुए समुचित वैधानिक/निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है ।
             उक्त परिपेक्ष में प्रचलित स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा पुलिस के सभी कार्यालय/पुलिस लाइन्स, थाना/चौकी एवं अन्य पुलिस परिसर में साफ-सफाई के कार्य कराये जा रहे है । साथ ही जनपद पुलिस के सभी भवनों, कार्यालयों पर सजावटी लाइट लगायी जा रही है । दिनांक 22.01.2024 को सभी कार्यालय/परिसर में दीप जलाये जायेगे एवं इससे सम्बन्धित सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा ।
             उक्त अवसर पर जनपद मीरजापुर पुलिस जनपद वासियों से सूरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग की अपील करती है । 
             सभी जनपद वासियों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.