News Express

सीखड़ में तेंदुए के आतंक से गाय की मौत, और गांव में तेंदुए की आहट से दहशत का माहौल

सीखड़ में तेंदुए के आतंक से गाय की मौत, और गांव में तेंदुए की आहट से दहशत का माहौल


सीखड़, मीरजापुर।
चुनार स्थानीय थाना क्षेत्र के सीखड़ गांव में शुक्रवार की देर रात तेंदुए के हमले से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। तेंदुए के जंगल से गांव में आने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। घर के बाहर  दरवाजे पर अपने मवेशियों को रखते थे। 
ऐसी स्थिति बीती रात सीखड़ से मगरहा वाले रोड पर गांव निवासी वृंदा लाल बिंद पुत्र शंभू नाथ बिंद मकान बनाकर रहते हैं।शुक्रवार की देर शाम खेतों की ओर तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों ने हल्ला मचा कर उसे भगा दिया था।रात में किसी समय गांव के बाहरी तरफ स्थित वृंदा लाल बिंद घर के बाहर बंधे एक गाय पर हमला कर उसे मार डाला।शनिवार को सुबह उन्होंने अपने ग्राम प्रधान और पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया सूचना।सुबह 11 बजे के आसपास अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे वन दरोगा ने जांच की। उन्होंने बताया मृतक मवेशी के गर्दन को जिस तरह से दबोचा गया है और पास में जो पग चिन्ह मिले हैं, उससे लग रहा है कि यह तेंदुए का ही हमला है।गांव के आसपास जांच की जा रही है। ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा गया है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.