News Express

तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद।  

तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की फरियाद।  

 जमुई।तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आये फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सुना। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मरेगा गाँव निवासी ओमप्रकाश उपाध्याय ने  गाँव के ही निवासी कृपाशंकर उपाध्याय व श्रवण कुमार उपाध्याय पर आरोप लगाया है कि माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश का अनदेखी करते हुए गाँव मे स्थित सार्वजनिक तालाब  को अपना कहते हुए खन खोद किया जा रहा है जो माननीय न्यायालय के आदेश का अवहेलना है।विपक्षी गणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाए। चक्मदार निवासी गुलाबी देवी ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कही है कि गुल संख्या 35 अपने खेत की सिचाई करती है ग्राम प्रधान द्वारा कुछ लोगों को लाभ देने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए गुल संख्या 35 को मिट्टी से पाटकर इण्टरलाकिग कराना चाह रहे है जिसे रोका जाना नितांत आवश्यक है। कुल 74 प्रार्थना पत्र पडे जिसमें मौके पर 05 का निस्तारण हुआ शेष संबंधित को गुणवत्तापूर्ण जाचं कर निस्तारण करने के लिए दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह,चुनार कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.