Filter News

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी की््््््््््

फिल्टर न्यूज़
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी की््््््््््
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को दिया तलाक ््््््््््््
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने तीसरी शादी की उनकी नई बेगम का नाम सना जावेद है पहली निकाह भी भारत में ही हुई थी दूसरी निकाह टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई थी 10 12 साल तक यह निकाह चला चूंकि मुस्लिम पुरुषों को चार निकाह की आजादी होती है इसलिए मुस्लिम युवक वह भी पाकिस्तानी पाकिस्तान को इस्लाम का किला कहा जाता है उस जगह रहने वाला सच्चा इस्लामी इस्लाम का पालन किया और सना जावेद जो टीवी एक्टर है उनसे तीसरी निकाह किया 
अगर भारतीय जोड़ा होता तो शायद संभव ही नहीं होता क्योंकि भारत में तीन तलाक बैन है पता नहीं क्यों फिलहाल यह किसी के व्यक्तिगत निर्णय है उसे पर कोई कमेंट नहीं करना चाहिए फिर भी एक भारतीय होने के नाते सलाह दिया जा सकता है क्यों भारतीय महिलाओं को पाकिस्तानी युवक से प्रेम मोहब्बत या निकाह करने की क्या आवश्यकता है जबकि एक पढ़ा लिखा सामान्य व्यक्ति यह जानता है कि पाकिस्तानी समाज एक बंद समाज है जिसमें अनगिनत विकृतियां है जिसमें महिलाओं को सिर्फ उपभोग की वस्तु समझा जाता है उपभोग करने के बाद वस्तु को फेंका ही जाता है यह सामान्य सा नियम है
भारतीय समाज में थोड़ा सा अंतर है जिसका कारण सहिष्णुता भारतीय समाज की विशेषता है उस एटमॉस्फेयर में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित होता है भारतीय समाज में विवाह धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग है कोई भी व्यक्ति खास तौर से सनातनी हिंदू कोई भी धार्मिक कार्य बगैर धर्मपत्नी के संपन्न नहीं कर सकता इसलिए विवाह को सात जन्मों का बंधन माना जाता है सनातन में तलाक की कोई व्यवस्था नहीं है
उस वातावरण में रहने वाला प्रत्येक भारतीय प्रभावित आवश्य होता है चाहे वह किसी भी संप्रदाय का हो
पंथ उपासना पद्धति में भले ही अंतर हो लेकिन माइंडसेट लगभग सभी का एक समान होता है यह भारतीय समाज की विशेषता है फिलहाल सानिया मिर्जा एक भारतीय हैं इसलिए सभी भारतीयों की सहानुभूति उनके साथ  है इस विकट समय में उनका विवेक उनके साथ हो और सही निर्णय लेने की काबिलियत उत्पन्न हो यही शुभकामना दी जा सकती है
        अब रहा सवाल अब्दुल का कि मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है वैसा नहीं है लेकिन सभी का अब्दुल एक ही जैसा है यूज़ एंड थ्रो एक ही साइकोलॉजी है एक ही फिलासफी है यूज़ एंड थ्रो
फिलहाल भारतीय युवतियों को सद्बुद्धि मिले कम से कम सही निर्णय ले सके ऐसी सद्बुद्धि  प्रदान हो
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.