Filter News

क्या यह कार्रवाई अमेरिका के खेमे में जाने का संकेत है ्््््््््

पाकिस्तान ने ईरान के विरुद्ध जवाबी कार्रवाई की
क्या यह कार्रवाई अमेरिका के खेमे में जाने का संकेत है ्््््््््
्््््््््््््््््््््््
ईरान के सर्जिकल स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान के 50 किलोमीटर अंदर जवाबी कार्रवाई की यह समझ में नहीं आ रहा है पाकिस्तान अपनी वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा कदम क्यों उठाया लेकिन उठा तो लिया ही है तो अब आगे क्या होगा
चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने को कहा था अभी तक यह माना जा रहा था कि पाकिस्तान चीन के खेमे में होने के कारण चीन का कहना मानेगा चूंकि अभी तक चीन पाकिस्तान का गॉडफादर था लेकिन पाकिस्तान के अब तक के इतिहास में कई बाप रहे कभी अरब था कभी तुर्किये कभी अमेरिका को कभी वर्तमान में चीन माई बाप  रहा लेकिन लगता है कि अब उसके गॉडफादर बदल गए हैं
ईरान से विरोध करने का मतलब पाकिस्तान अब अमेरिका के खेमे में जाने का संकेत है लेकिन आगे क्या होगा बर्बाद पाकिस्तान अब कितना बर्बाद होगा क्योंकि ईरान इस हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा जवाबी कार्रवाई करेगा तो क्या होगा
पाकिस्तान के लिए निश्चित रूप से यह कदम आत्मघाती है लेकिन पाकिस्तान में सब कुछ जानते हुए यह जवाबी कार्रवाई की है आगे आगे देखिए होता है क्या जिस तरह से विश्व के हालात हैं हर जगह युद्ध का उन्माद का विस्तार हो रहा है निश्चित रूप से खतरनाक है अब इसकी चपेट में गल्फ कंट्रीज भी आ गए हैं
युद्ध का विस्तार ना तो दुनिया के लिए ठीक है और ना ही मानवता के लिए लेकिन जिस तरह से युद्ध का जुनून उन्माद बढ़ रहा है इसके बहुत ही खतरनाक संकेत मिल रहे हैं कौन सा मुल्क कब किस मुल्क पर आक्रमण  कर देगा इसका कोई भरोसा नहीं रह गया है जिसकी लाठी उसकी भैंस यही कहावत सिद्ध हो रही है
हथियारों का बाजार गर्म है प्रत्येक राष्ट्र अपनी सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है भारत को अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यहां पर जिस तरह से साजिश से रची जा रही है राष्ट्र को अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है वह निश्चित रूप से चिंतनीय है भारत को निरंतर सावधान रहने की जरूरत है
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.