News Express

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी ना होकर डॉ. अनिल मिश्र होंगे। प्राण प्रतिष्ठा तक वह संयमित जीवन में रहेंगे।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ़ अनिल मिश्र 11 दिनों त

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी ना होकर डॉ. अनिल मिश्र होंगे। प्राण प्रतिष्ठा तक वह संयमित जीवन में रहेंगे।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान डॉ़ अनिल मिश्र 11 दिनों तक नियम-संयम का पालन करेंगे। वे दस दिनों तक सिला हुआ सूती वस्त्र नहीं पहनेंगे। स्वेटर, ऊनी शॉल, कंबल धारण कर सकेंगे। केवल फलाहार करेंगे। रात्रि आरती के बाद सात्विक भोजन, सेंधा नमक का इस्तेमाल करेंगे। जमीन पर कुश के आसन पर सोएंगे। अन्य कई कठोर नियमों का उन्हें पालन करना होगा। उन्होंने यह नियम-संयम मकर संक्रांति से शुरू भी कर दिया है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.