News Express

अनुमानित कीमत ₹ 50 लाख की डीसीएम में लदी 370 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

अनुमानित कीमत ₹ 50 लाख की डीसीएम में लदी 370 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

मीरजापुर


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 15.01.2024 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना अदलहाट, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत कुहू ग्राहक सेवा केन्द्र बहद ग्राम कौडिया कलां के पास सघन चेकिंग कर डीसीएम ट्रक अंकित वाहन संख्याः UP 42 AT 8294, वास्तविक वाहन संख्या- UP 42 AT 6294 सवार 01 अभियुक्त रवि वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी शंकरपुर छावनी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया गया । बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त ट्रक में लदी हुई कुल 370 पेटी/3300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (मैकडावल नं0 1 डिलक्स व्हीस्की ब्राण्ड) बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0स0- 09/2024 धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.