News Express

आज दिनांकः15.01.2024 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत सोहता का अड्डा के पास उदय मालवीय पुत्र स्व0 प्रताप नारायण मालवीय

आज दिनांकः15.01.2024 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत सोहता का अड्डा के पास उदय मालवीय पुत्र स्व0 प्रताप नारायण मालवीय निवासी पुरानी अंजही थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-50 वर्ष को जमीनी विवाद को लेकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कन्धे में गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व को0कटरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल उपरोक्त को जिला अस्पताल मीरजापुर इलाज हेतु लाया गया, जहाँ घायल का इलाज चल रहा है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा वादी से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस बल के अन्य अधिकारीगण एवं फील्ड यूनिट के साथ कर लिया गया है तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है।
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.