News Express

प्रयास में निरंतरता बनाए रखने से सफलता मिलती है ्््््््

प्रयास में निरंतरता बनाए रखने से सफलता मिलती है ्््््््
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी
ड्रामड ग॓ज
पूर्व निर्धारित समय पर सोमवार को बाजार में सब्जी एवं गल्ला के बाजार का शुभारंभ किया गया ज्ञात हो पूर्व के दिनों में कई प्रयास स्थानीय व्यापारियों ने किया और व्यापार मंडल का गठन किया उसी में निश्चित किया गया था की प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को बंगले वाले रास्ते से बैरियर के तरफ बाजार लगाया जाएगा इसी क्रम में आज सोमवार को बाजार का उद्घाटन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी के उद्घाटन के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान महोगढी सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश नाथ एनआरसी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजीव केसरी अनिल केसरी अंजनी सोनी राकेश विश्वकर्मा पंकज सोनी फारूक असलम बैटरी वाले पूर्व प्रधान पति लव कुश केसरी नागेश्वर केसरी राम लल्लू टिंकू चतुर्भुज संजय सिंह अखिलेश केसरी पिंटू केसरी सहित दर्जनों व्यापारी एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने कहा की व्यापारी समाज की समस्याओं का मैं हमेशा समाधान करने का प्रयास करता हूं और जब भी व्यापारियों की समस्याएं आई हैं उसका निदान करने का प्रयास किया है किसी भी काम को निरंतर प्रयास करते रहने से सफलता मिलती है किसी भी उपयोग के सामान का हब बनाने का प्रयास करें हमारा हमेशा सहयोग रहेगा सुबह से ही आसपास क्षेत्र के व्यापारियों ने सब्जी की दुकाने लगाई और शुरुआत अच्छी रही वक्ताओं ने निरंतर प्रयास करने पर जोर दिया महीने में दो बार बैठक होगी इसकी सूचना मंच से अध्यक्ष द्वारा दी गई कार्यक्रम का संचालन युवा समाज सेवी तारकेश्वर केसरी ने किया
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.