अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक घायल,सीएचसी राजगढ़ में भर्ती।
राजगढ,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में अनियंत्रित बाइक से गिरने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।दोनो घायलों को एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहा इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी विवेक 25 वर्ष तथा संतोष 24 वर्ष एक ही बाइक से रैकरी गांव रिश्तेदारी में गए थे।जहा वापस लौटते समय रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने से सड़क पर गिरने से घायल हो गए। राहगीरी ने दोनो युवकों को घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देख एंबुलेंस 108 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस दोनो घायलों को राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया है।जहा इलाज चल रहा है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
टीवीएस कप में शिल्पी की टीम रामगढ़ सोनभद्र की टीम को हराकर बनी टीवीएस कप चैंपियन। खेल से होता है शरीर की विकास राजू नेता मिर्जापुर,मड़िहान तहसील मड़िहान के करौंदा गांव में विगत 12 दिनों से चल रहे अंतर्जनपदीय डयूज़ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए सोनभद्र की दो टीम में फाइनल में पहुंची थी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को शिवाजी स्टेडियम करौंदा में खेला गया। टॉस जीतकर शिल्पी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में शिल्पी की टीम ने रामगढ़ की टीम को जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए रामगढ़ की पूरी टीम 20ओवर मे 132 रन पर ऑल आउट हो गई। शिल्पी की टीम ने 13 रनों से यह फाइनल मैच जीत कर विजेता बनी । प्रथम पुरस्कार के रूप में शिल्पी की टीम को ₹12000 नगद व ट्रॉफी उपविजेता रामगढ़ को₹10000 नगद व ट्रॉफी ,मैन ऑफ द सीरीज में₹2000 नगद का पुरस्कार कमेटी द्वारा दिया गया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि सरिस पटेल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य ददरा कुड़ी उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता पत्रकार द्वारा सभी 22 खिलाड़ियों को कप एवं मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुजीत कुमार मौर्य द्वारा खिलाड़ियों को चौको एवं छक्कों पर नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में जितेंद्र कुमार सिंह कोटेदार, राधेश्याम सिंह कोटेदार तहसील अध्यक्ष, अरविंद राणा, संतोष कुमार पाठक, ग्राम प्रधान जन्मेजय सिंह धंसिरिया, रमेश यादव ग्राम प्रधान ददरा, डॉ अशोक कुमार सिंह आकाश केसरी प्रभाकर यादव अनीश यादव, सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
एनडीआरएफ टीम ने डूबे युवक की तलाश में जुटी, नहीं मिली सफलता कछवा। क्षेत्र के बरैनी घाट पर महिला को बचाने में डुबें 26 वर्षीय युवक को एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को बरैनी पुल से चुनार पुल के बीच 15 किमी तक स्टीमर से खोजबीन की। इस कड़कड़ाती ठंड में घंटों कड़ी मशक्कत के बाद भी वह नहीं मिल सका है। टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा है। 48 घंटे बाद भी युवक के न मिलने से स्वजन परेशान हैं। कछवा थाना क्षेत्र के मझवा गांव निवासी 26 वर्षीय युवक अनवर उर्फ मंटू अपने गांव के ही एक महिला स्वाति सिंह को गंगा स्नान कराने सुबह चार बजे भोर में बरैनी ंं घाट पर गंगा स्नान करते समय महिला स्वेता सिंह का पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूबने लगी उसे बचाने में उसके साथ आया ड्राइवर अनवर भी डुबने लगा। अनवर ने महिला को तो बचा लिया पर अपने डुब गया। रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने बरैनी पुल से चुनार पुल तक 15 किमी तक स्टीमर द्वारा नदी में घंटों युवक की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। टीम को निराशा ही हाथ लगी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर से 15 किमी तक तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला है। 48 घंटे बाद भी युवक के न मिलने से अब उसके मिलने की संभावना क्षीण होती दिखाई दे रही हैं। फोटो,,,,,,,,, कछवा बरैनी भटौली पुल के पास एनडीआरएफ टीम अलाव तापते हुए कछवा बरैनी भटौली पुल के पास डुबें युवक को खोजतीं एनडीआरएफ टीम को देखते मझवा गांव के लोग
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.