News Express

मानक के विपरीत नाली निर्माण का विरोध करने पर प्रधान ने दी धमकी।

मानक के विपरीत नाली निर्माण का विरोध करने पर प्रधान ने दी धमकी।

अहरौरा   राजगढ़ मीरजापुर

वि0ख0 राजगढ़ के ग्राम पटीहटा पटेल बस्ती (पटीहटा पूर्वी) में कई महीनों से ध्वस्त पड़ी नाली का अथक प्रयास के बाद कराये जा रहे नाली का मानक के विपरीत निर्माण कराये जाने का ग्रमीणों द्वारा विरोध करने का ग्राम प्रधान व उनके परिजनों ने धमकी देने का समाचार प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया गया कि जब घटिया निर्माण की सूचना मिली तो ग्रमीण एक झुण्ड इकठ्ठा होकर विरोध करने लगे और काम रोक देने का दबाव बनाने लगे। जब इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान कुसुम देवी के पति तथा परिजनों को लगी तो वे लोग मौके पर पहुंच कर कार्य के गुणवत्ता को न देख कर ग्रमीणों को ही धमकाने लगे। जब विवाद ने तूल पकड़ लिया तो काफी संख्या में महिलायें भी पहुंच कर प्रधान के कार्य का विरोध करने लगी। विरोध करने वाली महिलाओं में मंजू देवी, श्याम रती देवी, चमेली देवी, पलक सिंह, परबती देवी, सुषमा देवी रहीं,पुरुषों में अमृत पटेल, हरिशंकर, प्रकाश, ओमप्रकाश, आशीश, विवेक कुमार आदि रहे। बात बिगड़ती देख प्रधान पति ने पुलिस को सूचना देकर कुछेक ग्रमीणों को गिरफ्तार करा दिया है। इसे लेकर गांव में प्रधाान के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है।

राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
 

क हेरोइन तस्कर गिरफ्तार राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा एक हेरोइन तस्कर गिरफ्तार किया गया।वही करीब 2.5 लाख की हेरोइन बरामद की गई। राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत बकहर नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र गुलाब निवासी जोगिनी थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से कुल 25 ग्राम हेरोइन अनुमानित कीमत 2.5 लाख व एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद की गयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक भारत सिंह मय राजगढ़ पुलिस टीम मौजूद रहे। राजगढ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.